सेनाइ पचड़ी रेसिपी – Elephant Yam Raita (Recipe In Hindi)
सेनाइ या एलीफैंट येम एक सब्ज़ी है जिसमे फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसमें एलीफैंट येम को उबालकर रायते में प्रयोग किया जाता है. आप इस पचड़ी को डीप की तरह भी इसका प्रयोग कर सकते है.
Course : Side Dish
Ingridients : 250 ग्राम एलीफैंट येम
1/2 हरी मिर्च
1 इंच अदरक
3 बड़े चमच्च हरा धनिया , काट ले
नमक , स्वाद अनुसार
1 कप दही
तड़के के लिए
1 छोटा चमच्च तेल
हींग , चुटकी भर
1-1/2 छोटा चमच्च राइ
1-1/2 छोटा चमच्च काली उरद दाल (स्प्लिट)
Instructions सेनाइ पचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले येम को छीलकर छोटा छोटा काट ले. अब एक प्रेशर कुकर में प्रयोग अनुसार पानी, येम डाले और 3 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर अपने आप निकलने से और येम को अलग से निकाल ले. बचा हुआ पानी भी अलग से रख दे. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक और येम डाले। पीस ले.अब एक तड़का पैन में तेल गरम करें। इसमें तड़के के लिए दी गई सामग्री को डाले और 30 सेकण्ड्स तक पका ले.एक बाउल में येम का मिश्रण, दही और बचा हुआ पानी डाले और मिला ले. इसमें तड़का डाले और एक बार और मिलाए। परोसे। सेनाइ पचड़ी को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर, बीटरूट थोरन और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।