मिजोरम स्टाइल हमार्चा रोत रेसिपी – Roasted Green Chilli Chutney (Recipe In Hindi
मिजोरम स्टाइल हमार्चा रोत एक सरल रेसिपी है जिसे नार्थ ईस्ट में खाने के साथ बनाया जाता है. यह एक खट्टी और तीखी रेसिपी है और 10 से 15 मिनट में बन जाती है.
Course : Appetizer
Ingridients : 10 हरी मिर्च
10 लाल मिर्च
1 प्याज , बारीक काट ले
1 inch अदरक , कस ले
नमक , स्वाद अनुसार
Instructions मिजोरम स्टाइल हमार्चा रोत बनाने के लिए सबसे पहले मिर्ची को तवा पर सेक ले. अब एक हमनदस्ते में हरी मरीच और लाल मिर्च को नमक के साथ कूट ले. कुटने के बाद इसे एक बाउल में निकाल ले. इसमें प्याज, अदरक, नमक, शक्कर डाले और अच्छी तरह से मिला ले. परोसे. मिजोरम स्टाइल हमार्चा रोत को पंचमेल दाल, कचुम्बर सलाद और फुल्के के साथ परोसे।