Print Options:

भट्ट की दाल रेसिपी – Bhatt Ki Dal Recipe

https://www.pontalo.net - Bhatt Ki Dal Recipe - Traditional Kumaoni Black Bean Dal
भट्ट की दाल रेसिपी एक पहाड़ी रेसिपी जिसे उत्तराखंड के हर घर में बनाया जाता है. यह एक सरल दाल है जिसे आप अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. इस दाल में काले बीन्स का प्रयोग किया जाता है और इसे बनाने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है.  Course : Lunch Ingridients : 1 कप काले बीन्स , रात भर भिगो दे 1 प्याज , बारीक काट ले 4 कली लहसुन , बारीक काट ले 1 छोटा चम्मच जीरा 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर नमक , स्वाद अनुसार तेल 1 बड़ा चम्मच घी Instructions भट्ट की दाल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले काले बीन्स को रात भर पानी में भिगो दे. एक कढ़ाई में प्रयोग अनुसार घी गरम करें। इसमें गेहूं का आटा डाले और उसके हल्का भूरा होने तक सेक ले. हो जाने के बाद गैस बंद करें और अलग से रख दे. अब एक प्रेस्सर कुकर में ताल गरम करें इसमें जीरा डाले और तड़कने दे. अब इसमें प्याज, लहसुन डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले. अब इसमें काले बीन्स, प्रयोग अनुसार पानी, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. कुकर बंद करें और 5 से 8 सिटी आने तक या 30 मिनट तक पका ले. हो जाने के बाद, गैस बंद करें और प्रेशर को अपने आप निकलने दे. प्रेशर निकलने के बाद, कुकर खोले और इसमें सका हुआ आटा डाले। थोड़ा पानी डाले, गैस फिर से चालू करें और मिला ले. 3 से 4 मिनट तक पकाए और गैस बंद कर ले. बाउल में निकाले और परोसे. भट्ट की दाल रेसिपी को मुघलई भिंडी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
Courses
Dietary Vegetarian
Did you make this recipe?

Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.

Pin this recipe to share with your friends and followers.