पम्पकीन ओमभाल रेसिपी – Pumpkin Ombhal (Recipe In Hindi)
यह नागालैंड स्टाइल पम्पकीन ओमभाल खट्टी मीठी करी है जिसमे पम्पकीन को इमली के रस और गुड के साथ पकाया गया है। आप इस सब्ज़ी को अपने दिन या रात के खाने के लिए परोस सकते है.
Course : Lunch
Ingridients : 4 कप कद्दू , पम्पकीन के टूकडे (छिलका और बीज निकाले हुए)
1/4 कप गुड़ ,
1/4 कप इमली का पानी
2 सुखी लाल मिर्च
नमक , स्वादानुसार
1 तेज पत्ता
1 छोटा चमच्च राइ
1 बड़ा चमच्च किशमिश
1/2 छोटा चमच्च निम्बू का रस
1 बड़ा चमच्च तेल ,
1/2 छोटा चमच्च सौंफ
Instructions पम्पकीन ओमभाल बनाने के लिए सबसे पहले नोन स्टीक पेन मे इमली का पानी ले और पम्पकीन के टूकडे डालकर मध्यम आंच पर पम्पकीन गल ने तक पकाए ।पके हुए पम्पकीन को थोडा कद्दूकस कर ले।कढाई मे तेल डाले। राई, तेज पत्ता, सौंफ, लालमिर्च और किशमिश डाले। राई तडक ने पर पम्पकीन डाले।नमक और गुड डालकर गाढा होने तक पकाए। गेस बंद कर नीबू का रस मिलाए और परोसे।नागालैंड स्टाइल पम्पकीन को नागा स्टाइल चिकन करी और चावल के साथ परोसे।