नारियल मूंगफली की चटनी एक साइड डिश है जिसमे नारियल और मूंगफली को हरी मिर्च, धनिया और पुदीने के साथ पका के पिसा जाता है. यह चटनी दक्षिण भारत में बनाई जाती है और नाश्ते या दिन के खाने में परोसी जाती है.
Course : Side Dish
Ingridients : 1 कप नारियल , कस ले
2 हरी मिर्च , काट ले
2 टहनी हरा धनिया , काट ले
4 कढ़ी पत्ता
1/4 कप मूंगफली , सेक ले
नमक , या सेंधा नमक (स्वाद अनुसार)
Instructions नारियल मूंगफली की चटनी बनाने के लिए सारी सामग्री तैयार कर ले.एक एक कर के सारी सामग्री मिक्सर ग्राइंडर में डाले और पीस ले. एक बाउल में निकाले और परोसे। नारियल मूंगफली की चटनी को रवा इडली, गाजर इडली या अपने पसंद के डोसे के साथ परोसे।