आलू किसको अच्छे नहीं लगते? आलू सब के मनपसंद है और बहुत तरीके से बनाए जाते है. जिस दिन आपके फ्रिज में सब्ज़िया ख़तम हो जाए, तब आप यह सब्ज़ी बना सकते है. तीखे छोटे आलू बनाने में आसान है और बहुत कम समय में बन जाते है. रोज के मसालो के साथ पकाने से आलू का स्वाद और भी बढ़ जाता है.
Course : Lunch
Ingridients : 12 छोटे आलू
तेल , प्रयोग अनुसार
1 सुखी लाल मिर्च
1 छोटा चमच्च जीरा
1 टहनी कढ़ी पत्ता
1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
1 छोटा चमच्च अमचूर पाउडर
नमक , स्वाद अनुसार
1 छोटा चमच्च निम्बू का रस
3 बड़ा चमच्च हरा धनिया , काट ले
Instructions तीखे छोटे आलू बनाने के लिए सबसे पहले आलू को प्रेशर कुकर में पानी के साथ उबाल ले. ठन्डे होने के बाद, उनका छिलका निकालकर अलग से रख दे. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च, कढ़ी पत्ता, जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 10 सेकण्ड्स तक पकने के बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर और हल्दी पाउडर डाले। 30 सेकण्ड्स तक पकाए।30 सेकण्ड्स के बाद, इसमें आलू डाले और सब को मिला ले. 6 से 7 मिनट तक पकाए।उसके बाद नमक, निम्बू का रास डाले और मिला ले. गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। तीखे छोटे आलू को आप पंचमेल दाल, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।