चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी एक सरल और सेहतमंद सलाद रेसिपी है जिसे आप अपने रोज के खाने के साथ परोस सकते है. यह सलाद मिनरल और विटामिन से भरपूर है. इस में मूंगफली का भी प्रयोग किया जाता है जो इस सलाद में क्रंच देती है.
Course : Side Dish
Ingridients : 2 चकुंदर , कस ले
2 गाजर , कस ले
1 ककड़ी , बीज निकलकर काट ले
4 बड़े चम्मच मूंगफली
1 हरी मिर्च , काट ले
4 टहनी हरा धनिया , काट ले
1 छोटा चम्मच निम्बू का रस
1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
नमक , स्वाद अनुसार
Instructions चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी बनाने के लिए पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. एक मिक्सिंग बाउल में चकुंदर, गाजर, ककड़ी, मूंगफली, हरी मिर्च, हरा धनिया, निम्बू का रस, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. एक बाउल में निकाले और परोसे। चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी को पंचमेल दाल, लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे।