Print Options:

घी रोस्ट डोसा रेसिपी – Homemade Crisp Ghee Roast Dosa (Recipe In Hindi)

https://www.pontalo.net - घी रोस्ट डोसा रेसिपी - Homemade Crisp Ghee Roast Dosa (Recipe In Hindi)
घी रोस्ट डोसा एक सरल रेसिपी है जो बहुत जल्दी बन जाती है अगर डोसे का मिश्रण तैयार हो. दाल और चावल से बना यह डोसा सेहतमंद है और बच्चो के बिच में भी पसंद किआ जाता है. आप इसे अपने नाश्ते के लिए या रात के खाने के लिए बना सकते है. Course : South Indian Breakfast Ingridients : इडली डोसा मिश्रण , प्रयोग अनुसार घी , डोसा बनाने के लिए (प्रयोग अनुसार) Instructions घी रोस्ट डोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक डोसा तवा गरम करें।गरम होने के बाद इस पर एक बड़ा चमच्च डोसा मिश्रण डाले और बिच में से बहार की तरफ फैलाए। गोल आकार का डोसा बना ले.1 छोटा चमच्च तेल या घी दोसे के चारो तरफ डाले और गैस की आंच तेज कर ले. निचे से सुनहरा होने तक पकाए और फिर उसे चमच्च की मदद से पलट दे. दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक पकाए और गरमा गरम परोसे। घी रोस्ट डोसा को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और नारियल की चटनी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
Dietary Vegetarian
Did you make this recipe?

Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.

Pin this recipe to share with your friends and followers.