कुर्ग स्टाइल मशरुम करी रेसिपी – Coorg Style Mushroom Curry Recipe
कुर्ग स्टाइल मशरुम करी रेसिपी एक पारम्परिक रेसिपी है जिसे कूर्ग के कोडावा डिस्ट्रिक्ट में बनाया जाता है. इस करी को कोड़ावा कुम्मु करी भी कहा जाता है. इसकी करी बनाने के लिए नारियल, जीरा और लहसुन का प्रयोग किया जाता है. मशरुम में प्रोटीन की मात्रा अद्धिक होती है इसलिए यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.
Course : Lunch
Ingridients : 500 grams Button mushrooms , chopped
2 Green Chillies , chopped
2 Dry Red Chillies
1 teaspoon Whole Black Peppercorns , coarsely pounded
2 Onion , thinly sliced
2 Tomatoes , chopped
1 sprig Curry leaves
2 teaspoon Coriander (Dhania) Seeds
1/4 teaspoon Turmeric powder (Haldi)
Salt , to taste
Oil
To Grind
1/4 cup Fresh coconut , grated
1 teaspoon Cumin seeds (Jeera)
6 cloves Garlic
Instructions कुर्ग स्टाइल मशरुम करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को काट कर तैयार कर ले. एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल। जीरा, लहसुन, पानी डाले और पेस्ट बना ले. अलग से रख दे. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च, पूरी काली मिर्च डाले और 5 से 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. अब इसमें प्याज, हरी मिर्च डाले और प्याज के नरम होने के लिए पका ले. प्याज़ के नरम होने के बाद इसमें मशरुम डाले और नरम होने तक पका ले। अब इसमें पिसा हुआ मसाला डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले. अब इसमें टमाटर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें 1/2 कप पानी डाले और 5 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें और परोसे। कुर्ग स्टाइल मशरुम करी रेसिपी को केरला परोटा और गाजर मेथी पचड़ी रेसिपी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
Did you make this recipe?
Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.