काला चना सलाद रेसिपी एक ताज़ा और स्वाद से भरपूर सलाद है जिसमे काले चने के साथ साथ गाजर, ककड़ी और टमाटर का प्रयोग किया जाता है. आप इसे अपने रोज के खाने के साथ बना सकते है. काला चना में प्रोटीन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है, इसलिए यह आपकी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
Course : Side Dish
Ingridients : 1 कप काला चना , भिगो ले
2 गाजर , कस ले
1 ककड़ी , छीलकर काट ले
2 टमाटर , काट ले
हरा धनिया , काट ले
2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
1 बड़ा चमच्च निम्बू का रस
नमक , स्वाद अनुसार
Instructions काला चना सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले काले चने को रात भर पानी में भिगो दे. अब काले चने को प्रेशर कुकर में नमक, प्रयोग अनुसार पानी के साथ डाले और 20 मिनट के लिए पका ले.पक जाने बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे. कुकर खोले और पानी निकाल दे. चने को अलग से रख दे. अब एक बड़े मिक्सिंग बाउल में काला चना, कसी हुई गाजर, कटी हुई ककड़ी, हरी मिर्च, टमाटर, नमक, हरा धनिया, निम्बू का रस डाले और अच्छी तरह से मिला ले. परोसे। काला चना सलाद रेसिपी को पंचमेल दाल, भिंडी मसाला और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.