कच्चे आम और ककड़ी का सलाद रेसिपी एक बेहतरीन रेसिपी है जिसमे ताज़ी सब्ज़िओ का प्रयोग किया जाता है. इसमें कच्चे आम के साथ ककड़ी का प्रयोग किया जाता है जो इसको और भी स्वादिष्ट बनाता है. स्वाद के लिए इसमें मूंगफली, हरा धनिया और पुदीने के भी प्रयोग किया जाता है. इस रेसिपी को बनाए और हमे जरूर बताए की यह आपको कैसी लगी!
Course : Side Dish
Ingridients : 1 कच्चा आम , काट ले
1 ककड़ी , काट ले
1/4 कप मूंगफली , सेकि हुई
1/4 कप हरा धनिया , काट ले
1/4 कप पुदीना , काट ले
ड्रेसिंग के लिए
1 बड़ा चमच्च इमली की चटनी
1/2 छोटा चमच्च पैपरिका पाउडर
नमक , स्वाद अनुसार
Instructions कच्चे आम और ककड़ी का सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. एक मिक्सिंग बाउल में कच्चा आम, ककड़ी, मूंगफली, हरा धनिया और पुदीना डाले। मिला ले और अलग से रख ले.एक छोटे बाउल में इमली की चटनी, पैपरिका पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इस इमली के मिश्रण को कच्चे आम के मिश्रण में डाले और परोसे। कच्चे आम और ककड़ी का सलाद को पालक दाल, प्याज वाली भिंडी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।