अचारी आलू रेसिपी – Potato Achari (Recipe In Hindi)
अचारी आलू एक खट्टी, मसालेदार सूखी साइड डिश है जिसमे उबले हुए आलू को अचारी मसाले के साथ पकाया जाता है। यह सब्ज़ी पराठे, रोटी या दही चावल के साथ परोसा जा सकता है। यह बहुत ही सरल साइड डिश है जो कम समय में तैयार हो जाता है।
Course : Dinner
Ingridients : 4 आलू
1/2 छोटा चमच्च हींग
1 छोटा चमच्च जीरा
3 सुखी लाल मिर्च
3 बड़े चमच्च अचार
2 बड़े चमच्च सिरका
1/2 छोटा चमच्च शक्कर
तेल , प्रयोग अनुसार
Instructions अचारी आलू बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर आधा पकने तक उबाल ले. उसका छिलका निकाले और काट ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें आलू डाले और थोड़ा भूरा होने तक पका ले. आलू को निकाले और अलग से रख ले. इसी कढ़ाई में हींग, जीरा और सुखी लाल मिर्च डाले। 15 सेकण्ड्स बाद इसमें आलू और अचार डाले। अच्छी तरह से मिला ले. मिलाने के बाद इसमें सिरका डाले और 2 से 3 मिनट तक पकने दे. 3 मिनट बाद शक्कर, थोड़ा पानी डाले और 1 मिनट के लिए पकाए। गरमा गरम परोसे। अचारी आलू को लहसुनि दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।